लखनऊ।बख्शी का तालाब स्थित चंद्रभानु गुप्त कृषि स्नातकोत्तर महाविद्यालय ने राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के तहत शनिवार को जन जागरूकता अभियान रैली निकाली इसमें जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत मिशन आत्मनिर्भर भारत से संबंधित स्लोगनों के द्वारा जनमानस को जागरूक किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो गजेंद्र सिंह एवं निदेशक प्रोफेसर योगेश कुमार शर्मा ने बताया कि पिछले 2 वर्षों में कोविड ने अपनी खूनी पंजे के द्वारा पश्चिमी देशों सहित पूरे विश्व को तबाह कर दिया इस अवसर पर जन अभियान चलाकर जनमानस को कोविड़ से बचने के लिए जागरूक किया गया। कार्यक्रम अधिकारी धनेंद्र कुमार सिंह एवं मनोज कुमार सिंह ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर पंचायत बख्शी का तालाब के नंदना गांव में स्वच्छता अभियान चलाया गया।

चंद्रभानु गुप्ता कृषि स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के पांचवे दिन महाविद्यालय के नजदीक नंदना गांव में बृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा रैली निकाली गई जिसमें महाविद्यालय के सूर्य प्रकाश सिंह दिलीप कुमार सिंह सहित 100 से अधिक छात्र- छात्राओं ने हिस्सा लिया।
